अररिया, अप्रैल 20 -- नरपतगंज , (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने पर आवेदक के पिता द्वारा कथित रूप से वीडियो बनाकर दो हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल कर दिया। वायरल वीडियो की जानकारी होने पर नरपतगंज वीडियो चंदन प्रसाद ने मामले में संज्ञान लेते हुए मामले में जांच करवायी। इसके बाद बीडीओ ने प्राथमिक की दर्ज करने का निर्देश दिया। दर्ज थाने में दिए आवेदन के अनुसार बढ़े पारा पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी सूरज नारायण सिंह अपने बेटे कैलाश कुमार के साथ शुक्रवार को सांख्यिकी ऑफिस पहुंचकर अपनी पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया लेकिन जब जांच की गई तो उसकी पुत्री का पूर्व में जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किया गया था जिसमें जन्मतिथि 04 अप्रैल 2008 अंकित...