बहराइच, अप्रैल 27 -- कुछ महीने पूर्व दीवान ने नौकरी से ले लिया वीआरएस धोखाधड़ी व जालसाजी की धाराओं के तहत केस दर्ज बहराइच, संवाददाता। ससुराल में रह रहे यादव बिरादरी के युवक ने फर्जी तरीके से अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनवाया। इसी के सहारे सिपाही की नौकरी से प्रोन्नति पाकर दीवान बन गया। इसी बीच उसके कुछ नाराज परिजनों ने इस फर्जीवाड़ा की पुलिस महकमे के उच्चाधिकारियों से शिकायत कर दी। भांडा फूटते देख दीवान ने नौकरी से वीआरएस ले लिया। इस मामले में रिसिया थाने मे दीवान के विरूद्ध धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है। गोरखपुर जिले के खजनी थाने के सियर जैतपुर निवासी जगन्नाथ प्रसाद पुत्र जीते अपनी ससुराल सन्त कबीर नगर के थाने महुली के हरगड्डी गांव में बस गया। पुलिस महकमे में नौकरी हासिल करने के लिये अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनव...