मुंगेर, जनवरी 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिले के विभिन्न प्रखंडों में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल 20 जीएनएम के विरूद्ध संबंधित प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के आवेदन पर विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल सभी जीएनएम तारापुर, संग्रामपुर और धरहरा में कार्यरत थी। मामला प्रकाश में आने के बाद सभी जीएनएम फरार हो चुकी है। सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में बहाल सभी जीएनएम और एएनएम के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए बिहार परिचारिका निबंधन परिषद के निदेशक को भेजा गया था। जांचोंपरांत मुंगेर जिले में कार्यरत 20 जीएनएम का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। सभी फर्जी जीएनएम की सूची संबंधित प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को भेजते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। निर्देश के आलोक में सभी फर्जी प्रमाण पत्...