हरदोई, मई 2 -- हरदोई। फर्जी आय, निवास एवं दिव्यांग प्रमाण पत्रों के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री के पद पर नौकरी पाने वाली 20 महिलाओं का चयन निरस्त करने का आदेश गुरुवार को दिया गया है। इस मामले में 16 लेखपाल निलंबित हो चुके हैं, जबकि दो पर विभागीय कार्रवाई हो चुकी है। वहीं, दो कार्यकर्त्रियों का चयन पहले ही निरस्त हो चुका है। अब कुल 22 पदों पर नए सिरे से चयन किया जाएगा। कई अन्य आंगनबाड़ी के खिलाफ अभी जांच जारी है। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने बताया कि चयनित महिलाओं का अभ्यर्थन निरस्त कर नए सिरे से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गुरुवार को इसको लेकर बैठक हुई है। जनपद के विभिन्न विकास खंडों में 549 आंगनबाड़ी पद रिक्त थे। इसमें से 537 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई थी। चयन प्रक्रिया में फर्जी आय, जाति एवं निवास ...