जहानाबाद, जून 23 -- घोसी, निज संवाददाता फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ घोसी प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार के द्वारा घोसी थाना में दर्ज कराई गई है। प्राथमिक में कहा गया है कि प्रखंड नियोजित शिक्षक अभय कुमार जो वर्तमान में मध्य विद्यालय रामगंज में कार्यरत हैं। उनके सर्टिफिकेट जांच में यह प्रमाणित हुआ है कि वे 1988 में मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होने का दावा कर रहे हैं। जबकि उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रमाण पत्र के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र संख्या 88C282527 जो अभय कुमार पिता चंद्रिका प्रसाद वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 1988 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। जिसका जन्म तिथि 11 अगस्त 1972 है। वहीं इस प्रमाण पत्र निर्गत करने की तिथि 24 अगस्त 1982 अंकित है। इसे ...