धनबाद, जुलाई 2 -- धनबाद, संवाददाता डाक विभाग में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे तीन लोग पकड़े गए हैं। तीनों को विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। साथ ही तीनों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश वरिष्ठ डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने डाक निरीक्षक को दिया है। दसवीं के फर्जी प्रमाण पत्र पर ग्रामीण डाक सेवा में देवघर के बंकू पासवान, नागेंद्र कुमार और टीपू कुमार ने नौकरी ली थी। जुलाई 2024 में इनकी बहाली हुई थी। इस दौरान कुल 120 अभ्यर्थी चयनित हुए थे। इसके बाद अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच डीजी लॉकर में की गई। इसमें तीन लोगों का प्रमाण पत्र गलत पाया गया है। शेष लोगों के प्रमाण पत्र की जांच जारी है। दसवी में अधिक नंबर वालों का सीधी बहाली विभागीय अधिकारी का कहना है कि ग्रामीण डाक सेवा में दसवीं के अंक के आधार पर मेरिट से अभ्यर्थियों की सीध...