मधुबनी, नवम्बर 27 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। पुलिस उपाधीक्षक सह सहायक जांचकर्ता निगरानी अन्वेषण ब्यूरो सह शिक्षक जांच प्रभारी, पटना सत्येंद्र राम ने फर्जी प्रमाण-पत्र पर पिछले 20 वर्षों से नौकरी कर रहीं शिक्षका पर अरेर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपित शिक्षका मालती कुमारी झा पति स्व.इंद्रकांत झा, ग्राम बलहा, पोस्ट परजुआर की रहने वालीं हैं। वर्तमान में वे प्राथमिक विद्यालय, बलहा बेनीपट्टी में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। निगरानी विभाग ने नियोजन इकाई को भी जांच के घेरे में लेकर जांच को आवश्यक बताया है। डीएसपी ने आवेदन में लिखा है कि मालती कुमारी झा का नियोजन पंचायत नियोजन इकाई,परजुआर,बेनीपट्टी के द्वारा वर्ष 2006 में किया गया था। वे 12 मार्च 2006 से प्राथमिक विद्यालय,बलहा में पदस्थापित एवं कार्यरत हैं। नियोजन के समय उन्होने हिंदी वि...