गाजीपुर, सितम्बर 11 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। नीट यूजी 2025 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को मिलने वाले लाभ के लिए जिले के नौ छात्र-छात्राओं ने फर्जी प्रमाणपत्र लगवाया था। जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि होने के बाद सदर तहसीलदार राजीव यादव की तहरीर पर नौ छात्र-छात्राओं के खिलाफ कोतवाली में बुधवार की रात को मुकदमा दर्ज किया गया। महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर नीट यूजी 2025 की प्रथम चरण की काउंसलिंग के बाद अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया गया। जिलाधिकारी के आदेश पर अपर जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्रों की जांच कराई। जिसमें यह पाया गया कि प्रमाणपत्र गाजीपुर जिलाधिकारी कार्यालय से जारी नहीं किए गए थे। इन पर लगे हस्ताक्षर और मुहर फर्जी थे। वहीं राजस्व सहायक कलक्ट्रेट पर दर्ज प्रमाण प...