सहारनपुर, जुलाई 16 -- सहारनपुर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अल्पसंख्यक होने का प्रमाण पत्र बनवाने वाले आरोपी के खिलाफ अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने आरोपी पर भूमि कब्जे के प्रयास का भी आरोप लगाया था। मामले में अल्पसंख्यक आयोग के निर्देश पर जिला अल्पसख्ंयक कल्याण विभाग ने हाल ही में आरोपी का प्रमाण पत्र कैंसिल कर दिया था। कोतवाली सदर बाजार के शिव विहार निवासी नितिन अग्रवाल ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि जाफरनवाज निवासी आरोपी सागर ने थाना जनकपुरी क्षेत्र में जनता रोड स्थित उनकी भूमि पर कब्जे की कोशिश की थी। विरोध करने पर आरोपी ने उनके साथ मारपीट कर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की थी। किसी प्रकार उनकी जान बच सकी थी। आरोपी के खिलाफ थाना जनकपुरी में मुकदमा दर्ज किया था। आरोप है कि आरोपी ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण व...