देवरिया, जून 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे सशस्त्र सीमा बल में दो युवकों को नौकरी दिलाकर एक जालसाज ने 15 लाख रुपए हड़प लिए। ट्रेनिंग के बाद एक वर्ष तक नौकरी करने के बाद जांच में फर्जी प्रमाण पत्र मिलने पर विभाग ने दोनों युवकों को बर्खास्त कर दिया। मामले में पीड़ित ने तरकुलवा पुलिस को तहरीर देकर जालसाज के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। कुशीनगर जिले के चौरा खास थाना क्षेत्र के ग्राम खैरटिया निवासी बृजेश कुमार यादव व बिहार प्रांत के कटेया थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुर के रहने वाले अनिरुद्ध यादव ने तरकुलवां पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि लगभग ढाई साल पहले उनकी मुलाकात तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति से हुई थी। उक्त व्यक्ति ने उनसे सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल में नौकरी दिलाने के लिए साढ़े सात- सा...