बस्ती, फरवरी 21 -- बस्ती। फर्जी प्रमाण-पत्र के सहारे परिषदीय विद्यालय में शिक्षक बने दो लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। यह मुकदमा खंड शिक्षा अधिकारी कुदरहा की तहरीर पर कलवारी पुलिस ने दर्ज किया। जांच में प्रमाण-पत्र फर्जी पाए जाने पर बीएसए ने इन दोनों को दो माह पहले बर्खास्त कर दिया था। पुलिस को दी तहरीर में बीईओ कुदरहा सीपी गौड़ निवासी गोपालपुर पिपराइच, गोरखपुर ने बताया कि विकास खंड कुदरहा के प्राथमिक विद्यालय टेंगरिया राजा पर दो शिक्षक अवधेश निवासी जमिरा थाना महुली और हरीश चौधरी निवासी धमैचा थाना कोतवाली खलीलाबाद तैनात रहे। संदेह होने पर दोनों के प्रमाण-पत्रों की जांच हुई। जांच के दौरान पता चला कि अवधेश की बीटीसी व हरीश चौधरी का इण्टरमीडिएट का प्रमाण-पत्र फर्जी है। इन्हें नोटिस दिया गया, जिसका समुचित जवाब नहीं मिला। इसके चलते बेस...