मथुरा, दिसम्बर 25 -- थाना कोतवाली पुलिस ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को रेलवे ग्रांउड के समीप से मंगलवार शाम गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से सात जन्मप्रमाण पत्र की छायाप्रति, रंगीन प्रिंटर, लैपटॉप, कम्प्यूटर, चार मोबाइल, सीपीयू व नकदी बरामद कर चालान किया। बुधवार को खुलासा करते हुए सीओ सिटी आशना चौधरी ने बताया कि निरीक्षक अपराध कोतवाली सुनील कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील कुमार जोशी, आमोद कुमार, अनुज तोमर शाम करीब सवा छह बजे रेलवे ग्राउंड धौली प्याऊ से घेराबंदी करते हुए फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े युवकों ने अपने नाम जितेन्द्र, हरिओम निवासीगण चन्दनवन फेस-1, हाइवे, धीरज और अभिषेक निवासीगण गांव पिलुखनी, राया बताया। सीओ सिटी ने बताया कि पकड़े गये युवकों के गिरोह के...