गाज़ियाबाद, जुलाई 23 -- मोदीनगर। फर्जी प्रमाण पत्र बनाने की शिकायत करना एथलीट ट्रेनर को महंगा पड़ा। हापुड़ मार्ग स्थित गांधी मैदान में कुछ लोगों ने बुधवार को ट्रेनर को पीट दिया। पीड़ित ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। मेरठ के गून निवासी अनुज कुमार मोदीनगर के हापुड़ मार्ग स्थित गांधी मैदान में 400 और 800 मीटर दौड़ का प्रशिक्षण देते हैं। उन्होंने बताया कि इसी मैदान में एक व्यक्ति और ट्रेनिंग देता है। आरोप है कि वह फर्जी प्रमाणपत्र बनवाता है। अनुज कुमार ने बताया कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल सहित अन्य उच्च अधिकारियों से की थी। इसी बात से वह रंजिश रखने लगा। आरोप है कि बुधवार को अनुज खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहा था। इसी बीच आरोपी ने साथियों के साथ लाठी और डंडों से उसे बेरहमी से पीट दिया। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर मोदीनगर थाने पह...