नोएडा, जुलाई 21 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने बुलंदशहर के कलेक्ट्रेट के एक लिपिक को फर्जीवाड़े के मामले में गिरफ्तार किया। उसने एक युवक से तीस हजार रुपये की रिश्वत लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का फर्जी प्रमाणपत्र बनवाया था। जिलाधिकारी ने लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया पुलिस ने पूर्व में इस मामले में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में फर्जी प्रमाण पत्र जमा करने वाले एक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक फरवरी में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच हुई थी। पुलिस की जांच में कई ऐसे युवक पकड़े गए थे, जिन्होंने अपने दादा के नाम से स्वतंत्रता सेनानी का फर्जी प्रमाणपत्र जमा किया था। इन युवकों ने फर्जी प्रमाणपत्र के जरिए आरक्षण का लाभ लेने ...