दरभंगा, जून 25 -- लहेरियासराय। पथ निर्माण विभाग में फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर अनुकंपा का लाभ लेने के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। अनुकंपा पर नियुक्ति की अनुशंसा को रद्द कर दिया गया है। साथ ही फर्जी तरीके से अनुकंपा का लाभ लेने वाले विकास कुमार, विष्णु देव यादव, उनकी पत्नी शांति देवी एवं अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि इस खबर को आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने गत 14 जून को पेज नंबर चार पर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उस दौरान डीएम कौशल कुमार ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी। इस सिसिले में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को अनुकंपा समिति की बैठक हुई। इसमें यह मामला छाया रहा। डीएम ने परिवाद पत्र में उल्लेखित आरोप के आलोक में जांचोपरांत नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश पथ निर्माण व...