गुमला, जुलाई 19 -- रायडीह, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रमुख ममता सोरेंग की अध्यक्षता में आयोजित प्रखंड प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार की बैठक में दो शिक्षकों के मामलों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूकरूम के सहायक शिक्षक लगन महतो के संबंध में बताया गया कि वर्ष 2022 में पारिवारिक विवाद को लेकर न्यायिक हिरासत में रहने के बाद वे अब दोषमुक्त हो चुके हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा उन्हें योगदान की स्वीकृति दी गई है। प्रखंड प्राधिकार ने भी उनके योगदान को मान्य करते हुए अनुपस्थिति अवधि का मानदेय भुगतान जिला को पत्र भेजने की अनुशंसा की है। वहीं दूसरी ओर उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेतरटोली केमटे में कार्यरत सहायक शिक्षक निरंजन सिंह को फर्जी बीएड प्रमाण पत्र के आधार पर तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त ...