बांदा, दिसम्बर 2 -- फर्जी 35 आधार कार्ड व प्रयोग किया जा कंप्यूटर भी बरामद। बांदा। संवाददाता तिंदवारी क्षेत्र में फर्जी जमानत लेने वालों का गैंग सक्रिय है। गैंग के सदस्य बांदा व चित्रकूट की जेलों में संगीन मामलों में बंद अपराधियों की जमानत के लिए फर्जी आधार कार्ड व खतौनी आदि तैयार करते थे और उनकी जमानत कराकर मोटी रकम वसूलते थे। पुलिस ने इस मामले में हरिशंकर उर्फ विजयशंकर पुत्र कृपाली निवासी ग्राम करहिया थाना कोतवाली देहात बांदा, हेमन्त पुत्र चन्द्रभवन निवासी ग्राम जसईपुर थाना तिन्दवारी जनपद बांदा और बलवीर पुत्र जगमोहन निवासी ग्राम पिपरगवां थाना तिन्दवारी जनपद बांदा को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...