जमशेदपुर, जून 21 -- जमशेदपुर। कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने जिला उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि सीजीपीसी (सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) के फर्जी प्रधान सरदार भगवान सिंह की असंवैधानिक, गैरकानूनी और जबरिया कार्रवाई पर रोक लगाए। कुलविंदर सिंह के अनुसार भगवान सिंह 2022 में फर्जी तरीके से प्रधान बने थे। उस समय उम्मीदवार हरमिंदर सिंह मिंदी ने चुनाव का बायकॉट किया था। दिखावे को मतदान हुआ था और अब वही तरीका साकची गुरुद्वारा कमेटी प्रधान पद के लिए 22 जून को अपनाने की कोशिश में हैं। भगवान सिंह खुद गलत तरीके से मानगो में पिछले 8 साल से प्रधान हैं। कुलविंदर सिंह के अनुसार एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने 28 मई को चुनाव कराने की जिम्मेवारी सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को दे दी, किन्तु चार जून को दि...