नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- यूपी में प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के विवाद में पहली बार उनके बेटे शिवराज प्रताप सिंह का रिएक्शन आया है। शिवराज प्रताप सिंह का रिएक्शन ऐसे समय आया है जब भानवी सिंह ने राजा भैया के पास जनसंहारक हथियार होने का संगीन आरोप लगाया हैं। राजा भैया की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय में कर दी है। शिवराज प्रताप सिंह ने पूरे मामले पर अपनी मां को ही कटघरे में खड़ा किया है। उन पर घर छोड़कर जाने, सौ करोड़ मांगने समेत कई आरोप लगाए हैं। राजा भैया और उनके भाई अक्षय प्रताप सिंह पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी भानवी सिंह ने कई आरोप लगाए थे। इन पोस्ट को लेकर भी उनके बेटे ने मां पर निशाना साधा और कहा कि फर्जी पोस्ट करना बहादुरी का काम नहीं है। बता दें, राजा भैया और...