फतेहपुर, नवम्बर 25 -- फतेहपुर। साइबर अपराधियों द्वारा ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। गुल्ला का पुरवा, जमरावा थाना हुसैनगंज निवासी 67 वर्षीय मोती लाल को फोन पर फर्जी पुलिस अधिकारी और एटीएस चीफ बनकर करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। पीड़ित ने बताया कि 14 नवंबर 2025 की सुबह करीब 10 बजे उन्हें एक कॉल आया, जिसमें खुद को लखनऊ पुलिस हेडक्वार्टर का अधिकारी बताया गया। कॉल करने वाले ने 70 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज होने की बात कही और दूसरे नंबर पर बात कराने का नाटक किया। दूसरे कॉलर ने खुद को जांच अधिकारी बताते हुए कहा कि मामले में समझौते के लिए 10 फीसदी कमीशन, यानी 70 लाख रुपये की मांग की। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उनसे बैंक खाता विवर...