अलीगढ़, नवम्बर 28 -- फर्जी पुलिस बन वसूली करने पर दो शातिर दबोचे लोधा, संवाददाता। क्षेत्र में फर्जी पुलिसकर्मियों के जरिए लोगों से ठगी किए जाने की सूचना पर लोधा पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने मुखबिर की जानकारी के आधार पर दो युवकों समेत अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। लोधा थाने के उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात वह हमराही एसआई अंकित कुमार के साथ गश्त पर निकले थे। खैरेश्वर चौराहे के पास मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक पुलिसकर्मी बनकर भोले-भाले लोगों से मदद कराने के नाम पर कूटरचित स्कैनर और दो मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करके अवैध धन वसूल रहे हैं। सूचना में जिन दो युवकों रामानंद यादव पुत्र प्रकाश यादव व अनिल यादव पुत्र बबलू यादव निवासी शिवराजपुर थाना मोहनगढ़, जिला ट...