बरेली, फरवरी 20 -- फर्जी पुलिस अफसर ने युवती को गिरफ्तारी का डर दिखाकर उससे 50 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। मगर उसकी सतर्कता के चलते रकम ठग तक पहुंचने से बच गई। इस मामले में थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट लिखाई गई है। इज्जतनगर में डिफेंस कॉलोनी निवासी दिलदार सिंह का कहना है कि उनकी बेटी अमनदीप कौर का बचत खाता एसबीआई की नगरिया परीक्षित शाखा में है। पिछले साल नौ दिसंबर को उनकी बेटी के पास एक नंबर से फोन आया और कॉलर ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उसे धमकाया। अवैध गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाकर फर्जी पुलिस अफसर ने उनकी बेटी से एक खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद उनकी बेटी को ठगी का अहसास हुआ तो उसने बैंक और साइबर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद आरोपी के खाते को फ्रीज कर रकम होल्ड कर दी गई। उन्होंने एसएसपी से शिकायत कर आरोपी के...