चाईबासा, जनवरी 16 -- चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा में पुलिस ने फर्जी पुलिस पदाधिकारी बन कर लोगों को ठगने वाले दो लोगों को पकड़ा है, जिनमे से एक नाबालिग शामिल है। 38 वर्षीय रोशन एक्का मुफ्फसिल थानांतर्गत महुलसाई (मटकमहातु) का रहने वाला है। इसका पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है और सजायाफ्ता है। यह जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने दी। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि ताम्बो चौक के पास काले हरे रंग की बाइक पर सवार दो व्यक्ति फर्जी पुलिस नम्बर प्लेट लगा कर घूम रहे है तथा लोगों को पदाधिकारी बताकर पैसा ठगने का काम करते हैं। इनके पास चोरी का मोटरसाइकिल है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ...