बरेली, नवम्बर 3 -- बरेली। बारादरी थाने में श्यामगंज की रहने वाली हिना ने पुलिसकर्मी बनकर 25सौ रुपये की ठगी किए जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हिना ने पुलिस को बताया कि सात अक्तूबर को उन्होंने थाना बहेड़ी में अनीश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आठ अक्तूबर की सुबह करीब आठ बजे एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और बताया कि वह बहेड़ी थाने से बोल रहा है। रिपोर्ट के खर्च के नाम पर आरोपी ने 25सौ रुपये एक मोबाइल नंबर पर भेजने को कीा। उन्होंने कई बार रकम भेजने की कोशिश की लेकिन लेकिन भुगतान नहीं हो सका। इसके बाद आरोपी ने अपना नाम शशि यादव बताकर क्यूआर कोड भेजकर 2500 रुपये ट्रांसफर करा लिए। रकम ट्रांसफर होते ही आरोपी ने मोबाइल बंद कर लिया तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इस पर उन्होंने एसएसपी से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...