सहारनपुर, मई 1 -- जीआरपी ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों से उगाही करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले तीन वर्षों से लोगों पर फर्जी उत्तराखंड का पुलिसकर्मी बनकर रौब गालिब करता था। जीआरपी ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। कोतवाली जीआरपी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि एक युवक जो उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहने हैं। उसने उसके साथ मारपीट व गाली गलौज की है। इसके साथ ही उसे झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। आरोपी ने 1500 रुपये की अवैध वसूली की। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी जरीफ निवासी आजाद कालोनी गली नंबर चार टर्नर रोड थाना पटेल नगर देहरादून को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से जीआरपी ने 1500 रुपये बरामद किए हैं। पूछताछ में आरो...