शामली, नवम्बर 11 -- बुलेट पर सवार फर्जी पुलिसकर्मियों द्वारा इलेक्ट्रिक के दुकान पर व्यापारी को चकमा देते हुए हजारों रुपए की कीमत की एलईडी को ठग लिया। घटना के संबंध में चार दिन भी जाने के बाद भी कार्रवाई न होने से व्यापारियों में गहरा रोष बना हुआ। कस्बे के मोहल्ला रायजादगान निवासी व्यापारी आदेश की इलेक्ट्रॉनिक दुकान रेलवे रोड पर स्थित है। जिस पर फर्जी पुलिसकर्मियों ने सेंध लगाई। खुद को थाना कांधला की खंद्रावली चौकी का पुलिसकर्मी बताकर दो अज्ञात बदमाशों ने 43 इंच की महंगी एलईडी टीवी ले ली और पैसे देने का झांसा देकर फरार हो गए। जब आदेश चौकी पर पहुंचे, तो वहां तैनात दरोगा ने एलईडी लाने और पैसे देने की बात से पूरी तरह इनकार कर दिया। इससे पीड़ित व्यापारी परेशान हो गया। उसने तुरंत दुकान के सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें बदमाशों का चेहरा और बुले...