अमरोहा, अक्टूबर 19 -- उपभोक्ताओं से अवैध वसूली कर उन्हें फर्जी पीडी व रसीद देने के मामले में मीटर रीडर और उसके सहयोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों पर एसडीओ के हस्ताक्षर फर्जी हस्ताक्षर करने का भी आरोप है। विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के एसडीओ रितेश प्रसाद द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक 25 अगस्त 2025 को शाहिद अहमद के घर पर चेकिंग की गई थी। इसके बाद नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बरखेड़ा सादात के रहने वाले मीटर रीडर सचिन और चांदपुर के रहने वाले सरताज अहमद ने 80 हजार रुपये लेकर फर्जी पीडी दे दी। जिस पर एसडीओ के फर्जी हस्ताक्षर किए गए। बाद में मीटर रीडर सचिन और सरताज का रुपये लेते हुए वीडियो सामने आया। जिसमें 25 हजार रुपये लेकर विभाग में 20 हजार जमा कराए जबकि 25 हजार रुपये की...