नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर पुलिस ने एक अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया है, जिसने फर्जी भारतीय पासपोर्ट बनवाकर कई देशों की यात्रा की। 22 अक्तूबर को काबुल से दिल्ली लौटते समय इमिग्रेशन जांच के दौरान आरोपी पकड़ा गया। फिलहाल आईजीआई थाना पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट आरक्यू-4401 से काबुल से दिल्ली आने वाले आमिर खान नाम के व्यक्ति के पास भारतीय पासपोर्ट था। इमिग्रेशन अधिकारियों ने जब उसके काबुल जाने के उद्देश्य के बारे में पूछा, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। सख्त पूछताछ के बाद उसने बताया कि उसका असली नाम शिर अहमद खान अहमदी है और वह अफगान नागरिक है। जांच में सामने आया कि वह 24 सितंबर 2020 को अफगानी पासपोर्ट पर मेडिकल वीजा लेकर भारत आया...