रामपुर, मई 3 -- फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजों में नाम व जन्म तिथि बदलकर तीसरी बार पासपोर्ट बनाने के मामले में अब यात्रा की जानकारी करने के लिए विवेचक लखनऊ जाएंगे। वहां अलग-अलग नाम से बने पासपोर्ट में यात्रा किसके द्वारा की गयी है, इसकी जानकारी जुटाई जाएगी। कुछ दिन पूर्व पासपोर्ट अधिकारी बरेली द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी कि भोट थाना क्षेत्र के तालकपुर गांव निवासी आरिफ खान ने जून 2011 में पासपोर्ट बनवाया था। जिसमें जन्मतिथि 15 जनवरी 1983 दर्शायी गयी थी, वहीं मार्च 2023 में अपना नाम आलिम खान व जन्मतिथि 15 मार्च 1999 दर्शाते हुए दूसरा पासपोर्ट बनवा लिया। आरोपी द्वारा एक बार फिर अक्टूबर 2024 में पासपोर्ट के लिए आवेदन करने पर नाम व जन्मतिथि में 16 वर्ष का बदलाव होने पर फर्जीवाड़े का मामला पासपोर्ट अधिकारियों के संज्ञान में आगया। जिस पर पासपो...