नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने विदेश भागे एक अपराधी को पकड़ा है। ये बदमाश फर्जी पासपोर्ट लेकर देश से भाग गया था और विदेश में अपना अपराधी धंधा बढ़ाने की कोशिश कर रहा था, अब दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। बैंकॉक से उसे वापस दिल्ली लाया गया और हिरासत में ले लिया गया।कैसे भागा और किन रास्तों से घूमता रहा? हर्षिमरन उर्फ बादल उर्फ सिमरन ने गोरखपुर में राजेश सिंह के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया। जनवरी में वह इसी पासपोर्ट पर बैंकॉक चला गया। वहां से दुबई होते हुए अमेरिका और यूरोप जाने की कोशिश करता रहा। गोल्डी ढिल्लो नाम के विदेश में बैठे गैंगस्टर के साथियों और तस्करों की मदद से वह अजरबैजान और बेलारूस-लातविया-पोलैंड के रास्ते यूरोप में घुसने की कोशिश करता रहा, लेकिन हर बार पकड़ा गया और वापस बैंकॉक भेज दिया ...