मुरादाबाद, अप्रैल 27 -- गलशहीद थाना पुलिस ने काला प्यादा निवासी किश्वर जहां, उसके पति मेराज उर्फ बब्लू, मुख्तार अहमद और उसके बेटे अजहरुद्दीन के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और मारपीट का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा किश्वर जहां की बहन महताब जहां की तहरीर पर सीओ के आदेश से लिखा गया है। रिपोर्ट में गलशहीद के संभली गेट ज्यारत वाली गली निवासी मेहताबजहां ने बताया कि शादी के बाद उसके दहेज का सारा सामान मायके में ही एक कमरे में ताला लगाकर रखा था। माता-पिता की 2014 और 2015 में मौत हो गई। उस समय उसकी बहन किश्वर जहां अपनी शादी की तैयारी में लगी थी। मेहताब जहां के अनुसार उसके माता-पिता ने काफी धन और अन्य संपत्ति छोड़ी थी। जिस पर बहन किश्वर जहां पूरी तरह कब्जा चाहती थी। बाद में सभी भाई बहनों में समझौता हुआ कि किश्वर जहां को जेवर, 12 लाख रुपये और माता-पिता क...