नई दिल्ली, मई 23 -- राजस्थान में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को दूसरी बड़ी कार्रवाई हुई। इस दौरान राज्य के विभिन्न जिलों से पकड़े गए 153 बांग्लादेशी घुसपैठियों को जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन से एयर इंडिया के विशेष विमान द्वारा पश्चिम बंगाल भेजा गया। वहां से इन्हें सीमा सुरक्षा बल (BSF) की निगरानी में बांग्लादेश भेजा जाएगा। इस कार्रवाई को हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत अंजाम दिया गया। राज्य सरकार ने इस दिशा में तीव्र कदम उठाते हुए सभी जिलों को अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की पहचान कर डिपोर्टेशन की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए थे। इस विशेष अभियान में अब तक 1000 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिय...