गोरखपुर, दिसम्बर 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सहजनवा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को उस समय हंगामा मच गया, जब अयोध्या की एक युवती अचानक युवक के घर पहुंच गई। युवती ने युवक पर फर्जी पहचान बताकर शारीरिक शोषण और धोखा देने का आरोप लगाया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। पुलिस ने युवती को समझा-बुझाकर शांत कराया। युवती मार्केटिंग का काम करती है। उसने बताया कि वह अयोध्या जनपद के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र की है। उसने शादी के लिए एक वैवाहिक वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाया था, जहां संतकबीर नगर जनपद के पते वाले एक युवक से उसकी बातचीत शुरू हुई। कुछ समय बात करने के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वह युवक से मिलने-जुलने लगी। इसी दौरान युवक ने उसे सरकारी नौकरी करने का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में युवक अचानक संपर्क से ग...