मुजफ्फरपुर, मार्च 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कच्चीपक्की में निजी संस्थान में आयोजित एसएससी के जेनरल ड्यूटी कांस्टेबल की परीक्षा में धराए फर्जी परीक्षार्थी गोलू कुमार और छात्र आकाश कुमार की जमानत अर्जी पर छह मार्च को सुनवाई होगी। दोनों को परीक्षा केंद्र से बीते 13 फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आरोपित आकाश सारण के भानोपुर और गोलू कुमार हाजीपुर महनार का निवासी है। रुपये लेकर परीक्षा में स्कॉलर उपलब्ध कराने वाले गैंग से मामले का जुड़ाव बताया गया है। इसी आलोक में पुलिस मामले की जांच कर रही है। अबतक की जांच के संबंध में सदर थाने की पुलिस ने कोर्ट में केस डायरी भी जमा कराई है। बता दें कि गोलू और आकाश ने कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल कर रखी है। इस पर सुनवाई चल रही है। पिछली बार सीजेएम कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी की मांग की थी...