मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कच्चीपक्की स्थित निजी संस्थान में आयोजित एसएससी के जेनरल ड्यूटी कांस्टेबल की परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी गोलू कुमार और छात्र आकाश कुमार की जमानत अर्जी पर भी 24 फरवरी को सुनवाई होगी। दोनों को बीते 13 फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। सुनवाई के लिए सीजेएम ने सदर थाने की पुलिस से केस डायरी और आरोपितों की आपराधिक इतिहास की मांग की है। आकाश सारण के भानोपुर और गोलू कुमार हाजीपुर महनार का निवासी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...