शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। थाना रोजा पुलिस ने यूपीएसएसएससी पीईटी-2025 की परीक्षा में नकल माफिया गिरोह से जुड़ा खुलासा किया है। पुलिस टीम ने एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है, जो किसी दूसरे के नाम से परीक्षा दे रहा था। उसके पास से फर्जी आधार कार्ड, ओएमआर शीट और प्रश्नपत्र भी बरामद हुआ। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। मामले में अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है। यह कार्रवाई एसपी राजेश द्विवेदी के के नेतृत्व में रोजा पुलिस की ओर से की गई। मामले में जान नेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहजहांपुर की प्राचार्य सुनिता द्विवेदी ने बीते आठ सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि सात सितंबर की द्वितीय पाली की परीक्षा में एक अभ्यर्थी संदिग्ध पाया गया था। जांच में पता चला कि वह दूसरे नाम से परीक्षा दे रहा ...