मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बीबी कॉलेजिएट स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र से दूसरे की जगह परीक्षा देते धराए फर्जी परीक्षार्थी संटू कुमार के मामले में केंद्राधीक्षक प्रशांत कुमार देव के बयान पर नगर थाने में बुधवार को केस दर्ज किया गया। मामले में पुलिस मुख्य परीक्षार्थी सुधांशु कुमार के नाम-पते का सत्यापन कर रही है। संटू की गिरफ्तारी के बाद से वह फरार है। केंद्राधीक्षक ने पुलिस को बताया कि 15 जुलाई को मोतीझील स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र पर बीएसपीएचसीएल टेक्नीशियन ग्रेड थ्री की परीक्षा चल रही थी। प्रथम पाली में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उक्त परीक्षार्थी सुधांशु की जगह परीक्षा से पूर्व सारी प्रक्रिया पूरी कर निरीक्षण से नजर बचाकर लैब से निकलकर मुख्य द्वार तक आ गया और भागने का प्रयास कर रहा था। इस बीच उसे पकड़ लिया गया। ज...