बस्ती, मई 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सांथा ब्लाक क्षेत्र के मेहदूपार में एक युवक ने ग्राम पंचायत में फर्जी परियोजना, बिना काम करवाए भुगतान तथा परियोजना का नाम बदलकर भुगतान कराने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को शपथपत्र के साथ शिकायती पत्र देते हुए जिला स्तरीय मजिस्ट्रेट की टीम से जांच करवाने की मांग की है। ब्लाक क्षेत्र के मेहदूपार निवासी अभिषेक कुमार शुक्ला ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को शपथपत्र के साथ शिकायती पत्र दिया है। पत्र में आरोप लगाया है कि उनके ग्राम पंचायत मेहदूपार में वित्तीय वर्ष 2024-2025 और 2025-2026 लगातार दो वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायत में परियोजनाओं का नाम बदलकर, परियोजनाओं पर बिना काम करवाए भुगतान के साथ ही बिना काम करवाए ही भुगतान कराने का आरोप लगाया है। दूसर...