लखनऊ, जुलाई 16 -- अलीगढ़, बागपत व महाराजगंज में फर्जी परमिट की हुई पुष्टि, होगी एफआईआर गोरखपुर, इटावा और औरैया में भी फर्जी परमिट मिले बस संचालकों के पास ऐसे बस संचालकों व गिरोह पर सख्त कार्रवाई के लिए डीजीपी को पत्र लिखा परिवहन आयुक्त ने कहा-सख्त कार्रवाई होगी, एसटीएफ से जांच होगी लखनऊ,विशेष संवाददाता शासन ने उत्तर प्रदेश में फर्जी परमिट से भारत-नेपाल सीमा सीमा पर अपनी बसें दौड़ाने वाले संचालकों पर सख्ती करने की कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अलीगढ़, बागपत व महाराजगंज में फर्जी परमिट पकड़े जाने पर निजी बस मालिकों पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश परिवहन आयुक्त ने दिए है। परिवहन आयुक्त ने ऐसी बसों का संचालन रोकने और इस फर्जीवाड़े में लगे गिरोह के खिलाफ जांच के लिए डीजीपी को पत्र लिखा है। उन्होंने इस प्रकरण की एसटीएफ से जांच कराने को कहा है।...