कानपुर, दिसम्बर 26 -- कानपुर। वन विभाग की टीम को गुरुवार देर रात बड़ी सफलता मिली। फर्जी परमिट मध्य प्रदेश से हरियाणा डीसीएम से भेजी रही खैर की लकड़ी बरामद की। हालांकि, डीसीएम ड्राइवर व हेल्पर मौके से भाग गए। बरामद 100 कुंतल लकड़ी की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई गई है। डीसीएम मालिक समेत तीन के खिलाफ वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है। विभाग के रेंजर राकेश पांडेय ने बताया कि मध्य प्रदेश के शहडोल से हरियाणा के यमुना नगर डीसीएम से खैर की लकड़ी बिना परमिट भेजी जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर डीसीएम को भौती-प्रतापपुर में पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि पकड़ने से पहले फास्टैग ट्रैकिंग एप से डीसीएम की लोकेशन ली गई। फतेहपुर टोल पार करते ही टीम एक्टिव हो गई। इससे पहले फतेहपुर वन विभाग की टीम ने टोल के सीसीटीवी फुटेज से डीसीएम की फोटो भेजी। उन्...