सुल्तानपुर, नवम्बर 6 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना दोस्तपुर क्षेत्र में फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर पुलिसकर्मी से ठगी का मामला सामने आया है। अमेठी जिले के थाना जगदीशपुर में मुख्य आरक्षी पद पर तैनात अनूप तिवारी ने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2018-19 में जब वह दोस्तपुर में तैनात थे, तभी उनकी मुलाकात राकेश गौतम निवासी नरसिंहपुर बस्तीपुर पहाड़पुर, दोस्तपुर से हुई थी। राकेश ने स्वयं को आयकर विभाग, नोएडा का कर्मचारी बताते हुए उनके भाई को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया और विभिन्न बैंक खातों में कुल 7.85 लाख रुपए ले लिए। बाद में पता चला कि सभी नियुक्ति पत्र और कागजात फर्जी थे। पैसा मांगने पर आरोपी ने फर्जी मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी राकेश गौतम व उसके ...