शामली, अक्टूबर 6 -- शामली स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में करोड़ों रुपये के ऋण घोटाले का मामला उजागर हुआ है। शाखा प्रबंधक राजेश कुमार खरे ने 23 लोगों के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मुकदमा दर्ज कराया है। शहर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए प्रबंधक ने बताया कि इन सभी लोगों ने कृषि क्रेडिट कार्ड और ट्रैक्टर ऋण के लिए आवेदन किया था। बैंक द्वारा दस्तावेजों की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनकी कृषि भूमि को गिरवी रखकर ऋण स्वीकृत किया गया था।हालांकि, इंटरनल ऑडिट के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। जांच में पाया गया कि आरोपियों ने अन्य बैंकों से फर्जी और कूटरचित नो ड्यूज सर्टिफिकेट बनवाकर बैंक ऑफ बड़ौदा की शामली शाखा में जमा कराए। जबकि वास्तविकता में इन व्यक्तियों ने पहले से ही अपनी भूमि गिरवी रखकर अन्य बैंकों से ऋण ले रखा था और ...