रायबरेली, अप्रैल 9 -- रायबरेली,संवाददाता। जिले में फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर वेतन मांगने वाले 18 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वेतन का भुगतान ना किए जाने पर जालसाजों ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। इस पर न्यायालय ने डीआईओएस को जांच के आदेश दिए थे। जांच में नियुक्ति फर्जी पाई गई। इस पर फर्जीवाड़ा करने वालों पर मुकदमा दर्ज किए जाने का आदेश दिया। इसको लेकर प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने हरचंदपुर स्थित जनपद इंटर कालेज के पांच, लाल ऋषि कन्या इंटर कालेज के दो, भारतीय शिक्षा निकेतन के दो, और रुस्तमपुर इंटर कॉलेज के पांच सहित कुल 14 के खिलाफ अब तक मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी भी हरचंदपुर के चंद्रपाल इंटर कालेज के चार कथित चतुर्थ श्रेणी के कर्मियो पर मुकदमा दर्ज होने की कार्रवाई नहीं हुई है। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कार्रवाई...