गुमला, जुलाई 23 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिले में पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर सात लोगों से 56 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुए पीड़ितों ने गुमला सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ितों में करौंदी निवासी विजय लोहरा,अजय लोहरा, टुकू टोली निवासी सेरोफिना बागे और इजलीना बागे,नवाटोली निवासी सोनो देवी, घाघरा निवासी बीरेंद्र लोहरा और बसिया निवासी शांति केरकेट्टा शामिल हैं। इनका आरोप है कि गया बिहार के सूर्यमंति कुमारी और अविनाश कुमार ने पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रत्येक से आठ-आठ हजार रुपये लिए और फर्जी सर्टिफिकेट सौंप दिए।सभी पीड़ित जब उक्त सर्टिफिकेट लेकर गुमला थाना पहुंचे, तब फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी ने भरोसा दिलाया था कि सर्टिफिकेट दिखाते ही बहाली हो जाएगी। थाना प्रभारी महेंद्र...