हाथरस, अगस्त 14 -- हाथरस। सासनी के गोपालनगर निवासी व्यक्ति से डाक विभाग में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीसरे अभियुक्त को साइबर थाना पुलिस ने दबोच लिया। वहीं इस मामले में पुलिस दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब तीसरे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोतवाली सासनी के गोपाल नगर निवासी सोनपाल सिंह पुत्र राकेश कुमार ने साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसको व उसके दोस्तों को कॉल आया और कॉल करने वाले ने डाक विभाग में नौकरी लगवाने की बात कही। ठगों ने डाक विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर साढे नौ लाख रूपये झूठ बोल कर ले लिये और ज्वानिंग लेटर दे दिया। इसके बारे में जानकारी की गई तो नियुक्ति पत्र फर्जी निकला। इस मामले में थाना साइबर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने वाले...