जहानाबाद, जून 21 -- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने शिक्षक को निलंबित करने का दिया आदेश औरंगाबाद के हसपुरा थाने में दर्ज हुई है प्राथमिकी जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर एक युवक को शिक्षक बनाने का झांसा देकर एक शिक्षक ने करीब पांच लाख रुपए की ठगी कर ली। मामला प्रकाश में आने के बाद शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने फरीदपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को उक्त शिक्षक को निलंबित करने का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना के सबसपुर गांव निवासी नलिनी कुमार रंजन ने यह शिकायत किया था कि मध्य विद्यालय विद्यालय नोआमा में पदस्थापित शिक्षक नागेश कुमार ने शिक्षक बहाली के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर उनसे लाखों रुपए हड़प लिए। यहां यह उल्लेखनीय है कि शिक्षक नागेश कुमार ने सारे पैसे बंधन बैंक के ...