पूर्णिया, सितम्बर 21 -- धमदाहा, एक संवाददाता।मुख्य पार्षद रानी देवी ने अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा में चल रहें निजी अस्पताल एवं क्लीनिक की जांच करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा को पत्र सौंपा है। मुख्य पार्षद ने अपने पत्र में लिखा है कि हाल ही में अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा के नेहरू चौक स्थित निजी अस्पताल में इलाज कराने आई 19 वर्षीय महिला की जबरन ऑपरेशन करने के बाद हुई मौत के मामले में अस्पताल संचालक पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई। धमदाहा में चल रहे निजी अस्पताल एवं क्लिनिक की जांच करने की आवश्यकता हैं। इस मामले में मृतका के परिजनों ने चिकित्सक होने का फर्जी प्रमाण पत्र रखने का आरोप लगाते हुए जबरन ऑपरेशन के कारण मौत को लेकर प्राथमिक की दर्ज कराई हैं। लेकिन अब तक अस्पताल को सील तक नहीं किया गया है और ना ही आरोपी की गिरफ्तारी हुई हैं। मुख्य पार्...