लखनऊ, मई 29 -- चिनहट में रहने वाली एक विवाहिता के पड़ोस के युवक ने उसकी दो बहनों की मिली भगत से फर्जी निकाहनामा बनवा लिया। इसके बाद तीनों विवाहिता को ब्लैकमेल करने लगे। तीनों उससे पति तो छोड़कर दूसरा निकाह करने का दबाव बना रहे थे। विरोध पर धमकी दी थी। पीड़िता की तहरीर और उसके आरोपों के आधार पर कैसरबाग पुलिस ने उसके पड़ोसी और दोनों बहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता के मुताबिक उसका निकाह हो चुका है। इसके बाद भी मूलरूप से कासगंज का रहने वाला मुसैफ उस पर पति को छोड़कर निकाह करने का दबाव बना रहा है था। मुसैफ यहां उसके मल्हौर स्थित घर के पास रहता था। वह इकरतफा प्यार करता था। दोनों बहनों को रुपये देकर उसने अपनी ओर मिला लिया। इसके बाद कैसरबाग स्थित एक मस्जिद से फर्जी निकाहनामा बनवा लिया। गवाह के रूप में दोनों बहनों के हस्ताक्षर करवाए...