बदायूं, अप्रैल 22 -- क्षेत्र के गांव खजुरिया में एक सप्ताह पहले दर्ज कराई गई चोरी की वारदात का खुलासा खुद वादी ने सोमवार को कोतवाली पहुंचकर कर दिया। उसने बताया कि उसके घर में कोई चोरी नहीं हुई थी, बल्कि पत्नी ने जेवरात और नगदी सुरक्षा की दृष्टि से अपने भांजे को सौंप दिए थे। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने राहत की सांस ली और उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। गांव खजुरिया के रहने वाले अरविंद कुमार ने 14 अप्रैल की शाम करीब चार से छह बजे के बीच घर में रखे जेवरात और नकदी चोरी होने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। अरविंद ने बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने अलमारी में रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया है। मामले के खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस के साथ सर्विलांस टीम भी जुट गई थी। सोमवार की सुबह अरविंद कुमार स्वयं कोतवाली पहुंचा और इंस्...