गया, सितम्बर 19 -- कोतवाली थाना क्षेत्र के दु:खहरनी मंदिर के पास शुक्रवार को दो ठगों ने खुद को सेंट्रल नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति को निशाना बना लिया। पीड़ित रविशंकर प्रसाद से अपराधियों ने सोने की चेन, दो अंगूठी और एक ताबीज ठग लिया। इस मामले को लेकर रविशंकर प्रसाद ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित महादेव घाट से दूध लेकर अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान काले रंग की पल्सर बाइक से दो युवक पहुंचे और अपना परिचय सेंट्रल नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बताने लगे। दोनों ने कई तरह की बातें करके तलाशी करने लगा और उनके पहने हुए सभी गहने उतारकर रूमाल में रखने को कहा। उनकी बातों पर भरोसा कर रविशंकर प्रसाद ने सोने का चेन, अंगूठियां और लॉकेट उतारकर रूमाल में रख दिया। इसके बाद ठगों ने बड़ी चतुराई से रूमाल बदलकर पीड़ित को थमा दि...